जी ले जरा इवेंट के डिस्को विद डांडिया सेलिब्रेशन एवं प्री मीट एक्टिविटी का हुआ आयोजन


 

राजधानी जयपुर में 16 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहे 7 दिवसीय मेगा इवेंट "जी ले जरा" की प्री मीट गेट टूगेदर का आयोजन गोपालपुरा रोड स्थित जुगनू क्लब में किया गया। जिसमें इस इवेंट से जुड़े टीम मेंबर्स, स्पॉन्सर्स व सपोर्टर्स ने भाग लिया। इस दौरान डिस्को विद डांडिया थीम पर डांस पार्टी का आयोजन किया गया। 

आयोजक केके साल्वी ने बताया कि आज सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत इंट्रोडक्शन राउंड से हुई। सभी ने एक दूसरे को अपना परिचय देकर अपने बारे में अवगत कराया। इवेंट में उपस्थित लोगों ने डांस, सिंगिंग, एक्टिंग, मिमिक्री व अन्य एक्टिविटी कर इवेंट में रौनक बिखेरी। 

इस दौरान इवेंट की ब्रांड एम्बेसडर टीना सरिया सहित श्वेता मेहता मोदी, पूनम खंगारोत, स्नेहा भारद्वाज, नीलम सक्सेना, शिखा पारीक, शिखा जैन, ज्योति पूनम शर्मा, सुमन शर्मा, नम्रता चंपावत, रश्मि सिंह राठौड़, शिल्पा गंगवाल जैन, पूनम तिलक, अम्बिका मिश्रा, निकिता कोका, सीमा साबू, दीपिका जाजू, ज्योति झूलेलाल, रेणु सिंह, जसप्रीत कौर, सपना पारीक, अरुणा जैन, एकलव्य सिंह, सैम पठान, भुवनेश टाक, अमित शर्मा, हरीश तहिलियानी, किशोर मंगतानी, योगेंद्र शर्मा व राजेश भारद्वाज मौजूद रहे। 
 
साथ ही जयपुर चक्की से राजेन्द्र व विष्णु और पीएलसी डायमंड से सीताराम साहू व सुरेश मोरियाना ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करवा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस प्रोग्राम को होस्ट एंकर शिखा जैन ने किया। अंत मे आयोजक केके साल्वी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने