जालोर/मोदरान। मध्य रेलवे की ओर से त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे - भगत की कोठी (जोधपुर) - पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन जालोर भीलडी पाटण रेल मार्ग होकर शुरू किया जा रहा है।
रेलवे सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार
गाड़ी संख्या 01249 , पुणे - भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल
रेलसेवा 22 अक्टूबर से 19 नवंबर तक ( 05 ट्रिप ) प्रत्येक शुक्रवार को पुणे
से 20.10 बजे रवाना होकर शनिवार को 19.55 बजे भगत की कोठी (जोधपुर)
पहुंचेगी ।
इसी तरह वापसी में गाडी संख्या 01250 भगत की कोठी (जोधपुर) -
पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक ( 05 ट्रिप )
प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 22.20 बजे रवाना होकर रविवार को 19.05
बजे पुणे पहुंचेगी।
यह रेल लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा,
अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलडी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल,
मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी ओर लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस रेलसेवा में
सैकंड एसी ,थर्ड एसी , द्वितीय शयनयान , द्वितीय श्रेणी आरक्षित कोच
होगा।
*इनका क्या कहना है*
दीपावली
व शादी की सीजन को देखते हुए जालोर जिले की जनता के लिए यह एक खुशी की बात
है लेकिन राजस्थानी प्रवासी बन्धु जिस रेलवे मंडल से आश लगाकर बैठे है उस
रेलवे मंडल की ओर से दक्षिणभारत (चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर) के लिए लम्बी
दूरी की ट्रेन सेवा नही होने के कारण बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है।
अगर
ट्रैन संख्या 02655/56 चेन्नई अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस का विस्तार पाटण -
भीलड़ी जालोर होकर बाड़मेर या जोधपुर तक कर दिया जाए तो 70 प्रतिशत जोधपुर
संभाग की जालोर , बाड़मेर , जैसलमेर , नागौर , पाटण , बनासकाठा , डीसा आदि
जिलों की रेल समस्या का समाधान हो सकता है।
पुनमचंद राजपुरोहित रेवतड़ा - प्रवासी चेन्नई
Tags
Jalore