फलसूंड में सात दिवसीय दिव्य गौ कृपा कथा महोत्सव शुरु


 

फलसूंड - जिले में इन दिनों गौ कथा का भव्य आयोजन चल रहा है गौ भक्तो द्वारा श्री सैणी मैया गौ सेवा संस्थान द्वारा संचालित दिव्य गौ कृपा कथा महोत्सव कार्यक्रम फलसूंड में शनिवार सुबह कलश यात्रा के साथ दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक कथा वाचक पुज्या साध्वी कपिला दीदीजी द्वारा कथा सुनवाई जा रही है| वही फलसूंड क्षेत्र के भूर्जगढ़, खुमानसर, प्रभुपुरा, मानासर, बलाड़, राजमथाई, नेतासर, पदमपुरा,रातडिया, बाघथल, स्वामीजी की ढाणी, कजोई, भिखोड़ाई, दांतल, झालोड़ा, सोहनपुरा, जीवराजगढ़ सहित कई पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों से गौ भक्त पधार रहे है वही लगातार तीन दिनों से गौ भक्तो मे कथा को लेकर यह एक नई खुशी दिख रही है|

श्री सैणी मैया गौशाला के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत फलसुंड सरपंच रतन सिंह जोधा ने बताया कि हमारे इस पूरे क्षेत्र में गौ कथा का यह पहला आयोजन किया जा रहा है हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे यहां कथा का आयोजन हो रहा है वहीं गौशाला अध्यक्ष ने अवगत करवाया कि इस गौशाला का शुभारंभ आज से पांच साल पहले हम तीस जनों ने मिलकर किया था जिसमें हमेशा अग्रणी पंक्ति में स्व. होशियार सिंह जोधा रहते थे इस गौशाला का कार्य लगातार जारी रखा जिससे  गांव के गौ भक्तो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया आज तक यह गौशाला सिर्फ ग्रामीणों/भामाशाहों के माध्यम से ही चल रही है सरकार द्वारा कोई अनुदान नही मिल रहा है वही इस गौ शाला में 250 के लगभग गायों का पालन पौषण किया जा रहा है इस गौशाला मे चिकित्सीय उपचार भी किया जा रहा है|

गौ कथा में गौ माता को लेकर दी जा रही है जानकारियां
फलसुंड मे पूज्या साध्वी कपिला दीदीजी द्वारा गौ कथा का संगीतमय वाचन किया जा रहा है वहीं गौ माता की सेवा, गौमाता से क्या क्या लाभ मिलता है, देवताओं व विज्ञान में गाय का महत्व व उसके द्वारा मिलने वाले दूध, गौमूत्र, गोबर से किस बीमारी का इलाज हो सकता है जिसका पूरे विवरण के साथ बताया जा रहा है वहीं प्रत्येक परिवार में गौ माता को रखकर पालन करने का आह्वान किया जा रहा है|

गोभक्तो ने गौसेवा के नाम पर आर्थिक सहयोग की करी घोषणाएं
दिव्य गौ कृपा कथा महोत्सव कार्यक्रम में गौ भक्तो द्वारा आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है गौ शाला सचिव घनश्याम चांडक ने बताया कि रविवार को गौ भक्त श्री सोहन सिंह टेंट हाउस श्री अकूजी मोची ने पूरा टेंट पांडाल व साउंड का खर्चा स्वयं द्वारा व्यय करने की बड़ी घोषणा की वही 61000 रुपए श्री टीकमचंद पुत्र चुन्नीलाल जी सालेचा फलसुंड हाल निवासी खेरागढ़ छत्तीसगढ़, 51000 रुपए श्री राणमल, व उनके पुत्र श्री ओमप्रकाश, रमेश कुमार भंसाली परिवार असाड़ा हाल निवासी बिल्लीमोरा  गुजरात मारवाड़ा द्वारा राणमल जी की धर्मपत्नी स्व. पप्पूबाई स्मृति में श्री सैणी मैया गौशाला में सहयोग राशि देने की घोषणा की गौशाला व्यवस्था प्रभारी श्री गणेश जैन ने बताया कि साध्वी कपिला दीदीजी ने गौ कथा शुरु होने से पहले गौशाला पधार कर पूरी जानकारी ली उसके बाद फलसुंड में गौ कथा करने का कार्यक्रम तय किया वहीं दीदी द्वारा गौ सेवा देखकर बहुत खुशी जाहिर की|


इन्होंने ने लिया गौ कथा का आनंद

श्री सैणी गौशाला अध्यक्ष एवम् फलसुंड सरपंच रतन सिंह जोधा, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष श्रीकिशनजी राठी,जगदीश जी टावरी, गोशाला सचिव घनश्याम चांडक, सत्यनारायण गौतम,गणेश जैन, ओम प्रकाश चांडक, कुंजीलाल चांडक, नेमीचंदजी राठी,हजारी कुमावत, सांगीलाल जैन, ओम जी, ताराचंद टावरी,सवाई राम चौधरी, छगनाराम,गोकुल सिंह, लक्षण सिंह आर आई, शरद व्यास, अकुराम मोची,भंवर लाल माली सांगाराम, सुरेश कुमार, रावल सिंह, किशनलाल चांडक,धर्मेंद्र शर्मा, पुखराजजी टावरी,जबर सिंह, जेठमलचांडक, ताराचंद राठी, चेनारामसोनी, गोरधनजीराठी,हनुमान राम चौधरी, मुलाराममाली, भंवरलाल सेठ सहित सैंकड़ों गौ भक्तो ने भाग लिया|

महिलाओं में दिखाई दी आस्था

गौ कथा में महिलाए, बुजुर्गो, युवाओं व बच्चों में बड़ा उत्साह दिखाई दे रही है वही माताएं घर से पानी का लोटा जल से भर कर लाती है व गौ कथा में गौ मंत्रों से शुद्ध करके वापस लेकर जा रही है|

गौ कथा के शुरु होने के बाद फलसुंड हुआ भगवामय
दिव्य गौ कृपा कथा महोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर तारातरा मठ के मठाधीश महंत श्री प्रताप पूरी जी, परेऊ मठ के महंत श्री ओमकार भारती ने कलश यात्रा में पहुंच कर कथा का आयोजन प्रारंभ करवाया वहीं कथा के दूसरे दिन रविवार को स्वामी जी की ढाणी मठ के महंत श्री रावल पुरी जी ने पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई वहीं गौ कथा के साथ साथ नवरात्रा शुरू होने से फलसुंड पूरे गांव में भगवा ध्वज व पताकाएं लगवाई गई है|
 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म