"प्रशासन गांवों के संग अभियान" मे सरकारी योजनाओ का भरपूर फायदा उठाए


 

लुणी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति धवा  की ग्राम पंचायत पिपरली में प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित हुआ जिसमें 22 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम का लूणी के पूर्व विधायक मलखान सिंह  विश्नोई ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

ग्रामीणों की जनसमस्या सुनी, अधिकारियों को हाथों-हाथ निस्तारण के निर्देश दिए,उन्होने ग्रामीणो को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया इसदौरान ग्रामीणो को नि:शुल्क पट्टे,जमीन बंटवारा हक्तनामा,बिजलीकनेक्शन  हेतु  मीटर,योजना के तहत चेक, जॉब कार्ड , श्रमिक कार्ड सहित कई योजना का ग्रामीणो को लाभ मिला ।

इस दौरान मन्डोर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाराम,धवा प्रधान गोविंद भील,उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार,विकास अधिकारी तेजपाल विश्नोई,लूणी ब्लॉक  चिकित्सा अधिकारी मोहनदान देथा  तहसीलदार नारायणलाल सुथार,सरपंच पवनकंवर,जेठाराम विश्नोई समाजसेवी नाथूसिह पिपरली सहित कई विभागो के अधिकारीगण, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे ।

Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt