जी ले जरा इवेंट का हुआ रंगारंग समापन, डिस्को डांस, सिंगिंग और मॉडलिंग इवेंट में शोकेस हुआ टैलेंट


 

राजधानी जयपुर में के सेवन एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित हुए मल्टी एक्टिविटी मेगा इवेंट "जी ले जरा" के आखिरी दिन की शुरुआत बहुत ही अनूठे तरीके से हुई। गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ इवेंट सिंगिंग व डांसिंग परफॉरमेंस के साथ परवान चढ़ा। 

इस दौरान कई पार्टिसिपेंट्स ने अलग अलग एक्टिविटीज कर अपने टैलेंट को शोकेस किया। साथ ही किड्स व फीमेल मॉडल्स ने डिफरेंट आउटफिट्स में डिज़ाइनर कलेक्शन पेश किया। आयोजक केके साल्वी ने बताया कि इवेंट की शुरुआत बहुत ही शानदार रही। 

सभी ने पहले अपना अपना इंट्रोडक्शन दिया और अलग अलग एक्टिविटीज के द्वारा ऑडियंस का मनोरंजन किया। कोर टीम मेंबर्स द्वारा अलग अलग एक्टिविटीज की गईं और इवेंट के ब्रांड एम्बेस्डर की क्राउनिंग भी की गई। उन्होंने आगे बताया कि मंशा पार्टी सॉल्यूशन्स की ओर से मॉडल्स ने आउटफिट्स शोकेस किए। 

किड्स मॉडल्स की कोरियोग्राफी सुमति शर्मा द्वारा की गई। इस मॉडलिंग इवेंट में मेकअप एसआर मेकअप द्वारा प्रेजेंट किया गया। टीना सरिया, शिखा शर्मा, श्वेता मेहता मोदी, मिहिका गुप्ता, ज्योति शर्मा, सुमन शर्मा, रजनी राघव, डॉ अर्चना पुरोहित, परिणीता शर्मा की क्राउनिंग की गई। 


इस दौरान इवेंट की ब्रांड एम्बेसडर टीना सरिया सहित श्वेता मेहता मोदी, पूनम खंगारोत, स्नेहा भारद्वाज, नीलम सक्सेना, शिखा पारीक, शिखा जैन, ज्योति पूनम शर्मा, सुमन शर्मा, नम्रता चंपावत, रश्मि सिंह राठौड़, शिल्पा गंगवाल जैन, पूनम तिलक, अम्बिका मिश्रा, निकिता कोका, सीमा साबू, दीपिका जाजू, ज्योति झूलेलाल, रेणु सिंह, जसप्रीत कौर, सपना पारीक, अरुणा जैन, एकलव्य सिंह, सैम पठान, भुवनेश टाक, अमित शर्मा, हरीश तहिलियानी, किशोर मंगतानी, योगेंद्र शर्मा व राजेश भारद्वाज मौजूद रहे। 
 
साथ ही जयपुर चक्की से राजेन्द्र व विष्णु और पीएलसी डायमंड से सीताराम साहू व सुरेश मोरियाना ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करवा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस प्रोग्राम को होस्ट एंकर शिखा पारीक व शिखा जैन ने किया। आयोजक केके साल्वी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने