शहर के एंटरप्रेन्योर वनीश चुग ने किया एक्ट्रेस सनी लियोनी को सम्मानित


 देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान लोकमत द्वारा लोकमत अवॉर्ड्स 2021 का आयोजन 2 दिसंबर 2021 को मुम्बई के सहारा स्टार होटल में किया गया। जिसमें लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड, डिजिटल इंफ्लुएंसर अवॉर्ड जैसी कई कैटेगरीज में टॉप क्लास सेलेब्रिटीज की उपस्थिति में अवॉर्ड दिए गए।

इस अवॉर्ड सेरेमनी में गुलाबी नगरी जयपुर के फेमस सैलून ब्रांड सिज़लिन सिजर्स के ऑनर व एंटरप्रेन्योर वनीश चुग ने एक्ट्रेस सनी लियोनी को मोस्ट स्टाइलिश फैशनिस्टा के टाइटल से अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इससे पहले वह 20th बेटी फ्लो ग्रेट वुमन अवॉर्ड 2018 में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को भी सम्मानित कर चुके हैं।

गौरतलब है कि वनीश चुग खुद राजस्थान मोस्ट पॉवरफुल पीपल 2017 के खिताब से नवाजे जा चुके हैं। साथ ही उनको फोर्थ ब्राइट नाईट अवार्ड्स, सोसाइटी इंटीरियर्स डिज़ाइन कम्पटीशन एंड अवॉर्ड 2018, जियो एशिया स्पा अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Previous Post Next Post
Advt
Advt
Advt