विधायक हरीश चौधरी की अनुशंषा पर बायतु में होंगे 2.06 करोड़ के विकास कार्य

 


चौधरी की अनुशंषा पर पाटोदी मुख्यालय पर बनेगी डिवाईडर युक्त डबल रोड़, सीएचसी में मोर्चरी

बायतु/बाड़मेर। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बायतू विधायक हरीश चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र की पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 2.06 करोड़ के विकास कार्यो की अनुशंषा जिला परिषद सीईओ को की हैं। विधायक हरीश चौधरी ने जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को लिखे अनुशंषा पत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक सांगरानाडी में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के 5 लाख रूपये, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कासुरों की ढाणी में चारदिवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत भवन लाखोणियों की ढाणी से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक सीसी रोड के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत जवाहरपुरा में कब्रीस्तान की चार दिवारी विस्तार कार्य बोलनी नाडी नेहरू नगर के लिए 5 लाख रूपये, जवाहरपुरा में मदरसा कांशी मूल उल्म चोनियो की ढाणी में अतिरिक्त कक्षा कक्ष के लिए 5 लाख रूपये, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटेचों एवं मस्सों की ढाणी बागावास में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष के लिए 10 लाख रूपये, दुर्गापुरा में राप्रावि दुर्गापुरा में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत ओकातिया बेरा में राउमावि में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, राउमावि खारड़ी में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, राउप्रावि चिडिय़ारा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, राउप्रावि मुकनपुरा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, मदरसा फजाने मुस्तफा मुकनपुरा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, राउमावि सूरजबेरा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, राप्रावि कुम्हारों की ढाणी कंवरली में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, राबाउप्रावि सारणों की ढाणी डाउकियों का तला में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, राउमावि बडऩावा जागीर में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, नयापुरा ग्राम पंचायत में मौजीखां की ढाणी विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, केसरपुरा के राप्रावि नाराणियों की ढाणी इन्द्रानगर में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष 5 लाख रूपये, राउप्रावि कुम्हारों का टांका भगवानपुरा में दो अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, मदरसा इस्लामिया तालिमुल कुरान नवातला में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, राउमावि भीलों की ढाणी सांभरा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, सार्वजिनक श्मसान घाट बाणियावास में चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, राउप्रावि सिंधियों की ढाणी मोहनपुरा में अतिरिक्त कक्षा कक्षा निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत मुख्यालय पाटोदी में पुलिस चौकी से अस्पताल चौराहे तक सडक़ निर्माण कार्य मय डिवाईडर रोड लाईट के लिए 10 लाख रूपये, अम्बेडकर भवन पाटोदी में 5 लाख रूपये, राउमावि कालेवा में पुस्तकालय भवन मय फर्नीचर 10 लाख रूपये, लतिफिया मदरसा मोहरों की ढाणी नवोड़ा बेरा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 5 लाख रूपये, कब्रीस्तान चार दिवारी निर्माण कार्य नवोड़ा बेरा 5 लाख रूपये, राप्रावि मेघवालों की ढ़ाणी सिमरखिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 5 लाख रूपये, बड़ा मदरसा इस्लामिया हनिफिया सिमरखिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 5 लाख रूपये, सार्व. शमसान भूमि चारदिवारी रिछोली में 5 लाख रूपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटोदी में मोर्चरी भवन के लिए 6 लाख रूपये की अनुशंषा की हैं।

और नया पुराने