राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए आदरणीय द्रौपदीजी मूर्मू का अभिनंदन करते हुए मोरारी बापू

 


तलगाजरडा: आदरणीया द्रौपदीजी मूर्मू, भारत के पुत्री एवं प्रथम आदिवासी महिला जो भारत के पंद्रहवें महा महींम राष्ट्रपति के पद के लिए चुने गए हैं। एक साधु के नाते मुझे बहुत आनंद हो रहा है और व्यक्तिगत तौर पर मैं गौरव का अनुभव कर रहा हूं।

राष्ट्र की अत्याधिक सेवा करने का आपको बल प्राप्त हो और उसका फल पूरे राष्ट्र को प्राप्त हो ऐसी श्री हनुमान जी के चरणों में प्रार्थना करता हूं। पुनः एक बार फीर से मेरी प्रसन्नता व्यक्त करता हूं ।

राम सुमिरन के साथ,
मोरारी बापू
श्री चित्रकूट धाम
तलगाजरडा

और नया पुराने